businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

राजन विदेश शिक्षा ऋण को सब्सिडी देने पर खफा !

Source : business.khaskhabar.com | Sep 22, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Raghuram Rajan frowns on subsidising foreign education loansमुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने सस्ते ऋण की अवधारणा पर पुनर्विचार की मांग करते हुए कहा है कि बैंक वास्तव में प्राथमिक क्षेत्र ऋण (पीएसएल) खंड के तहत विदेश में शिक्षा के लिए विद्यार्थी शिक्षा ऋण को सब्सिडी दे रहे हैं। राजन ने पिछले सप्ताह यहां बैंकरों के शिखर सम्मेलन में कहा कि हमने प्राथमिक क्षेत्र के तहत वास्तव में विद्यार्थियों को विदेश अध्ययन के लिए सब्सिडी दी। क्या विदेश में पढने वाले विद्यार्थी देश में सबसे जरूरतमंद हैं या यह सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि लोग ऎसा ही कर रहे हैं। मैं यह नहीं कहता कि यह बुरा है लेकिन यह ऎसा है जिसके बारे में आपको सवाल उठाने चाहिए। हमें खुद से पूछते रहना होगा कि कुछ क्षेत्रों को बाकी की तुलना में सस्ता ऋण क्यों मिलना चाहिए। प्राथमिक क्षेत्र ऋण नियमों के तहत बैंक अपने कुल ऋण का 40 प्रतिशत हिस्सा कृषि, आवास व शिक्षा जैसे क्षेत्रों को देते हैं।