एम एस मेहता बने आरइन्फ्रा के नए सीईओ
Source : business.khaskhabar.com | July 07, 2014 | 

मुंबई। रिलायंस समूह के रिलायंस इंस्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (आरइन्फ्रा) ने सोमवार को एम एस मेहता को कंपनी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। यह जानकारी कंपनी द्वारा जारी एक बयान में दी गई। मेहता, सात साल से कंपनी के सीईओ पद पर कार्यरत ललित जालान की जगह लेंगे।
बयान में कहा गया कि जालान की पदोन्नति करते हुए कंपनी ने उन्हें कारोपोरेट रणनीति और कारपोरेट मामलों का निदेशक नियुक्त किया है। वेदांता çर्सोसेज के समूह सीईओ रह चुके मेहता, मैकेनिकल इंजीनियर हैं। वह भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), अहमदाबाद से एमबीए हैं।