आरआईएल डेट से 10,000 करो़ड रूपये जुटाएगी
Source : business.khaskhabar.com | May 23, 2014 | 

मुंबई| मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) ने गुरुवार को कहा कि वह मौजूदा कारोबारी साल में डेट से 10,000 करोड़ रुपये जुटाएगी। इस राशि का उपयोग कंपनी की 26 अरब डॉलर की निवेश योजना के एक हिस्से के तौर पर होगा। कंपनी ने इस मुद्दे पर मतदान के लिए 18 जून को अपने शेयरधारको की एक सालाना आम बैठक निश्चित की है।
कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने सालाना रिपोर्ट में कहा, "हम विनिर्माण और सेवा क्षेत्र में कई परियोजना पर काम कर रहे हैं।"
कंपनी की विस्तार योजना में पेट्रोकेमिकल संयंत्रों की संख्या बढ़ाना और तेल एवं गैस अन्वेषण और उत्पादन बढ़ाना शामिल है।
कंपनी अभी एक संयंत्र का निर्माण कर रही है, जिसमें पेट्रोलियम कोक को सिंथेटिक गैस में बदला जाएगा। इसका उपयोग खर्च घटाने के लिए तेल शोधक कारखानों में किया जाएगा।