रिलायंस इंडस्ट्रीज करेगी 70 करोड डॉलर निवेश
Source : business.khaskhabar.com | Apr 19, 2014 | 

मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज चालू वित्त वर्ष में अपने शेल गैस उद्यम में 70 करोड डॉलर तक का निवेश करेगी और पेट्रोकेमिकल व रिफाइनिंग कारोबार में 13 अरब डॉलर के पूंजी निवेश कार्यRम के तहत शेल गैस उद्यम में निवेश बढाएगी।
आरआईएल के मुख्य वित्तीय अधिकारी आलोक अग्रवाल ने शुRवार को यहां बताया कि हम शेल गैस उद्यम में 60.70 करोड डॉलर का निवेश करेंगे। हमें साल के दौरान करीब 125 से 175 नए कुएं खोदे जाने की उम्मीद है।
शेल गैस कारोबार साल के दौरान उल्लेखनीय रूप से बढा है और आय में इसकी हिस्सेदारी बढी है। चालू वित्त वर्ष के लिए पूंजी निवेश पर उन्होंने कहा कि पेट्रोकेमिकल व रिफाइनिंग मोर्चे पर आरआईएल के 13 अरब डॉलर के कार्यRम में लक्षित राशि का 30 प्रतिशत खर्च किया जा चुका है और बाकी 70 प्रतिशत अगले 18.24 महीने में निवेश किया जाएगा।