रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 1,290 करोड का किया निवेश
Source : business.khaskhabar.com | May 26, 2014 | 

नई दिल्ली। भारी नकदी के साथ बैठी मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने छोटे भाई अनिल अंबानी की अगुवाई वाले रिलायंस समूह की म्यूचुअल फंड कंपनी में करीब 1,300 करोड रूपए का निवेश किया है। पोर्टफोलियो निवेश के तहत रिलायंस इंडस्ट्रीज ने यह राशि वहां लगाई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज का अनिल अंबानी के समूह की रिलायंस म्यूचुअल फंड में 31 मार्च, 2013 को 691 करोड रूपए का निवेश था। इसका संचालन अनिल अंबानी की वित्तीय सेवा इकाई रिलायंस कैपिटल द्वारा किया जाता है और यह देश की बडी साझा कोष कंपनियों में है। कंपनी की वित्त वर्ष 2013-14 की रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज का रिलायंस म्यूचुअल फंड की चुनिंदा योजनाओं में निवेश 31 मार्च, 2014 को बढकर 1,290 करोड रूपए था। इसमें से ज्यादातर निवेश मियादी परिपक्वता वाली योजनाओं (एफएमपी) में किया गया।