businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आरकॉम, टाटा टेली और एयरसेल ने किया समझौता

Source : business.khaskhabar.com | Apr 28, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 RCom, Tata Tele, Aircel tie up for 3G servicesनई दिल्ली। दूरसंचार कंपनी रिलायंस कम्यूनिकेशंस ने आज टाटा टेलीसर्विसेज और एयरसेल के साथ त्रिपक्षीय समझौता किया ताकि देश भर में एक दूसरे के नेटवर्क का इस्तेमाल कर तीनों कंपनियों के उपभोक्ताओं को रोमिंग सेवा प्रदान की जा सके।

आरकॉम और एयरसेल के पास 22 सेवा क्षेत्र में से 13 क्षेत्रों में 3जी सेवा की अनुमति है जबकि टाटा टेलीसर्विसेज को 9 सेवा क्षेत्रों में 3जी सेवा प्रदान करने की मंजूरी है। कंपनी ने कहा >कि हमें खुशी है कि हम पहली कपनी हैं जो अत्याधुनिक 3जी नेटवर्क वाली अन्य दूरसंचार कंपनियों के साथ भागीदारी में अपने ग्राहकों को 3जी राष्ट्रीय रोमिंग सेवा की पेशकश की है।

 आरकॉम के मुख्य कार्यकारी (उपभोक्ता कारोबार) गुरदीप सिंह ने एक बयान में कहा गया कि ऎसे गठजो़ड से आरकॉम की देश के प्रमुख डाटा आपरेटर के रूप में स्थिति मजबूत होगी और इससे कंपनी को अपने पोस्ट-पेड और कार्पोरेट ग्राहकों के बाजार में हिस्सेदारी बढाने में मदद मिलेगी। आरकॉम के सर्कल में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, बिहार, ओडिशा, असम व पूर्वोत्तर क्षेत्र और जम्मू-कश्मीर शामिल हैं।

इस समझौते के साथ आरकॉम की पहुंच अब आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल और उत्तर प्रदेश में होगी जहां एयरसेल मौजूद है। इधर टाटा टेलीसर्विसेज के साथ समझौते के मद्देनजर आरकॉम महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा और उत्तर प्रदेश पश्चिम से जुड सकेगी। इस भागीदारी के जरिए एयरसेल और टाटा टेलीसर्विसेज को दिल्ली और मुंबई जैसे सबसे मंहगे सेवा क्षेत्र में पहुंचने में मदद मिलेगी जहां आरकॉम को परिचालन की मंजूरी है। दिसंबर 2013 को समाप्त तिमाही के दौरान आरकॉम के पास 3.62 करो़ड डाटा ग्राहक हैं जिनमें 1.11 करो़ड 3जी ग्राहक हैं।