सुप्रीम इंडस्ट्रीज में एफपीआई निवेश से प्रतिबंध हटा
Source : business.khaskhabar.com | Sep 25, 2015 | 

चेन्नई । भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने गुरूवार को विदेशी संस्थागतत निवेशकों (एफआईआई) और पंजीकृत विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (आरएफपीआई) को सुप्रीम इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में पोर्टफोलियो निवेश योजना (पीआईएस) के तहत कुल 30 फीसदी तक निवेश की मंजूरी दे दी।
आरबीआई द्वारा जारी बयान के मुताबिक, सुप्रीम इंडस्ट्रीज में एफआईआई/आरएफपीआई शेयरधारिता सीमा से कम हो जाने के कारण तत्काल प्रभाव से पाबंदी हटा ली गई। आरबीआई ने एफआईआई/आरएफपीआई सीमा बढ़ाने के लिए कंपनी के बोर्ड द्वारा मंजूर फैसले और शेयरधारकों की विशेष अनुमति का भी हवाला देकर कंपनी पर से पाबंदी हटा दी।