businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आरबीआई नियमित बैंक लाइसेंस व्यवस्था बनाएगा : राजन

Source : business.khaskhabar.com | May 21, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 RBI will arrange regular bank license: Rajanनई दिल्ली| भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर रघुराम राजन ने मंगलवार को कहा कि वह बैंक लाइसेंस जारी करने की एक नियमित व्यवस्था की जल्द ही घोषणा करेगा और किश्तों में लाइसेंस जारी करने की व्यवस्था समाप्त करेगा। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग द्वारा यहां आयोजित एक कार्यक्रम में राजन ने कहा, "आरबीआई बैंकिंग क्षेत्र में प्रवेश को मुक्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।"

गवर्नर ने कहा, "हमने तीक्ष्ण जांच प्रक्रिया के बाद हाल ही में दो नए वाणिज्यिक बैंक लाइसेंस जारी करने की घोषणा की। हम इस अनुभव को परख रहे हैं और आवश्यक बदलाव करने के बाद हम लाइसेंस जारी करने की अधिक नियमित प्रक्रिया की घोषणा करेंगे।"

आरबीआई ने अप्रैल महीने में अधोसंरचना फाइनेंसिंग कंपनी आईडीएफसी और माइक्रो फाइनेंसिंग कंपनी बंधन को सैद्धांतिक तौर पर लाइसेंस जारी किया है। आरबीआई ने दोनों कंपनियों को 18 महीने के भीतर संचालन शुरू करने के लिए कहा है।

अभी आरबीआई खिड़की प्रणाली के तहत किश्तों में बैंकिंग लाइसेंस जारी करता है। लेकिन नई व्यवस्था बनने के बाद नियमित तौर पर लाइसेंस जारी किए जा सकेंगे।