तो 10 रूपए के ऎसे नोट जारी करेगा आरबीआई!
Source : business.khaskhabar.com | Sep 06, 2014 | 

मुंबई। रिजर्व बैंक जल्द ही रूपए के निशान वाले 10 रूपए के नए नोट जारी करेगा। रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बताया कि ये नोट भी महात्मा गांधी सीरीज-2005 के होंगे जिनमें नंबर वाली दोनों पट्टीयों पर अंग्रेजी (टी) अक्षर अंकित होगा। इन नोटों पर आरबीआई के नए गवर्नर रघुराम राजन के हस्ताक्षर होंगे और छपाई का साल 2014 लिखा होगा। केंद्रीय बैंक ने बताया कि इन नोटों की डिजाइन भी महात्मा गांधी सीरीज-2005 के अन्य नोटों जैसी ही होगी। आरबीआई ने स्पष्ट किया कि उसके द्वारा जारी किए गए 10 रूपए के सभी पुराने नोट भी वैध बने रहेंगे। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले उसने इसी सीरीज में नंबर वाली पट्टी पर अंग्रेजी के (एम) अक्षर वाले नए नोट जारी करने की घोषणा की थी।