businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

"विदेशों मे संपत्ति सौदों के लिए नीति बनाएं बैंक"

Source : business.khaskhabar.com | Apr 11, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 RBI asks banks to draw up policy for property deals abroadमुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने विदेश में कार्यालय वाले बैंकों से कहा है कि वे विदेशों में रीयल एस्टेट सौदों के लिए नीति बनाएं। केंद्रीय बैंक ने इस बारे में अधिसूचना जारी की है। इसके अनुसार देखा गया है कि कुछ भारतीय बैंकों ने विदेशों में रीयल एस्टेट संपत्तियों की खरीद बिक्री करते अथवा किराए या लीज पर लेते या देते समय कुछ गलतियां हुई हैं।

रिजर्व बैंक ने कहा है कि भविष्य में इस तरह की गलतियों को टालने के लिए यह सलाह दी जाती है कि बैंकों के निदेशक मंडल को अपने संबद्ध बैंकों के हितों की रक्षा के लिए परिचालनगत दिशा-निर्देश बनाने तथा नीतियां तय करनी चाहिए।

 इसमें बैंकों से कहा गया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि विदेशी केंद्रों पर सभी रीयल एस्टेट तथा संपत्ति लेन-देन बोर्ड से मंजूरशुदा नीति के तहत ही हों। इसके अनुसार बैंकों को विदेशी मुद्रा प्रबंधन कानून, बैंकिंग नियमन तथा अन्य भारतीय कानूनों का पालन करना चाहिए।