आरबीआई ने तीन कार्यकारी निदेशक नियुक्त किए
Source : business.khaskhabar.com | Oct 08, 2014 | 

मुंबई। रिर्जव बैंक (आरबीआई) ने विभागों के पुनर्गठन की प्रक्रिया के तहत कार्यकारी निदेशकों के दो नए पद सृजित करते हुए तीन नए कार्यकारी निदेशकों की नियुक्ति की है। केंद्रीय बैंक ने बताया कि डा. एमडी पात्रा, केके वोहरा और श्री जी महालिंगमको पदोन्नत कर कार्यकारी निदेशक बनाया गया है। इसमें एक नियुक्ति खाली पद को भरने के लिए तथा दो अन्य नवसृजित पदों के लिए की गई है। इसके अलावा बेहतर कामकाज के लिए विभागों को छोटा भी किया गया है। केन्द्रीय बैंक ने बताया कि नई नियुक्तियां और विभागों का पुनर्गठन इस साल 03 नवंबर से प्रभावी होगा। साथ ही उसने कहा कि इस महीने के अंत तक बैंक के संरचनात्मक पुनर्गठन का काम पूरा कर लिया जाएगा।