businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पीएनबी का शुद्ध लाभ 13.81 फीसदी बढा

Source : business.khaskhabar.com | Oct 21, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Punjab National Bank Q2 profit rises by 13.81per cent to Rs 575 croreनई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में पहले की इसी अवधि के 505.50 करोड रूपए की तुलना में 13.81 प्रतिशत बढकर 575.34 करोड रूपए पर पहुंच गया। बैंक के अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक के आर कामथ ने परिणाम घोषित करते हुए कहा कि तिमाही के कुल कारोबार पिछले साल के 719666 करोड रूपए की तुलना में 15.4 प्रतिशत बढकर 830604 करोड रूपए हो गया। समाप्त तिमाही में बैंक का कुल एनपीए 5.65 प्रतिशत और शुद्ध 3.26 प्रतिशत रहा। पिछले साल सितम्बर अतं में बैक का एनपीए कुल अग्रमि का 5.41 प्रतिशत था। इस प्रकार यह 16526 करोड रूपए से बढकर 20752 करोड रूपए हो गया। तिमाही के दौरान बैंक की शुद्ध ब्याज आय 3.3 प्रतिशत बढकर 4151 करोड रूपए रही। कामथ ने बताया कि प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत 30 लाख बैंक खाते खोले गए और 10 लाख रूपए कार्ड जारी किए गए।