त्योहारी सीजन में बीएसएनएल ग्राहकों की बल्ले-बल्ले
Source : business.khaskhabar.com | Oct 04, 2014 | 

नई दिल्ली। सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने मौजूदा त्यौहारी सीजन को देखते हुए अपने ग्राहकों के लिए कई प्रकार के ऑफर पेश किया है। कंपनी ने अपने नए स्कीम के तहत वीडियो कॉल्स की दरों को वॉयस कॉल्स के बराबर किया है, जबकि वह टॉपअप रिचार्ज पर फुल टॉक टाइम की भी पेशकश कर रही है। कंपनी की वीडियो कॉल पेशकश 20 सितंबर से शुरू हुई है और यह देशभर में 90 दिन के लिए होगी। बीएसएनएल के बोर्ड निदेशक (सीएम) अनुपम श्रीवास्तव नेल बताया कि त्यौहारी सीजन में बीएसएनएल के मोबाइल ग्राहक वॉयस कॉल की दरों पर वीडियो कॉल का आनंद ले सकेंगे। कंपनी ने कहा है कि सिर्फ प्लान ग्राहकों के लिए ही वीडियो कॉल की दरें घटाई गई हैं। इसके अलावा कंपनी ने 100, 150, 250, 350 रूपए के टॉप अप रिचार्ज पर फुल टॉक टाइम की पेशकश की है। साथ 550 रूपए के रिचार्ज पर कंपनी 575 रूपए व 750 रूपए के रिचार्ज पर 790 रूपए का टॉक टाइम देगी।