businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

प्रधानमंत्री जनधन योजना के लिए शुरू हुई "समर्पित वेबसाइट"

Source : business.khaskhabar.com | Oct 28, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Prime Minister Jhan dhan yojna to plan samarpit websiteनई दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने प्रधानमंत्री जनधन योजना के लिए एक समर्पित वेबसाइट शुरू की है। जनधन योजना सरकार का एक महत्वाकांक्षी वित्तीय समावेशी कार्यRम है जिसके तहत लोगों के बैंक खाते खुलवाए जा रहे हैं। वेबसाइट शुरू करने के बाद वित्तीय सेवाओं के सचिव जी.एस. संधू ने कहा कि "यह वेबसाइट लोगों को योजना के बारे में आसानी से सूचना उपलब्ध कराएगी। इसमें निगरानी के लिए तैयार प्रशासनिक ढांचे, योजना की प्रगति, खाता खोलने के फॉर्म की उपलब्धता एवं वित्तीय साक्षरता के बारे में भी जानकारी है।" यह वेबसाइट अंग्रेजी और हिंदी में उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि "22 अक्टूबर तककुल 6.47 करो़ड बैंक खाते खोले जा चुके हैं जिसमें 4,813.59 करो़ड रूपये जमा हुए हैं।"