businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पावर ग्रिड का शुद्ध लाभ बढा

Source : business.khaskhabar.com | Aug 05, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Power Grid June quarter net profit up 9.2 per cent at Rs 1136 crनई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की विद्युत पारेषण कंपनी पावर ग्रिड कार्पोरेशन के शुद्ध लाभ में चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में नौ प्रतिशत की बढोतरी हुई है। कंपनी का शुद्ध लाभ इस साल अप्रैल-जून में पिछले साल के 1040.34 करोड रूपए से बढकर 1136.51 करोड रूपए पर पहुंच गया। शेयर बाजारों को भेजी जानकारी में कंपनी ने कहा कि पहली तिमाही में उसकी कुल आय 3634.03 करोड रूपए से बढकर 4075.11 करोड रूपए हो गई। पावर ग्रिड ने कहा कि समाप्त वित्त वर्ष में फोलो आन पब्लिक ऑफर से जुटाई गई राशि में से इस वर्ष जून तक 278216 लाख रूपए का इस्तेमाल किया जा चुका है। इश्यू के उद्देश्यानुसार शेष 252500 लाख रूपए बैंकों में सावधि जमा के रूप में रखे हुए हैं।