पीरामल 8,900 करोड में बेचेगी वोडाफोन की हिस्सेदारी
Source : business.khaskhabar.com | Apr 10, 2014 | 

मुंबई। पीरामल एंटरप्राइजेज ने गुरूवार को वोडाफोन इंडिया में अपनी 11 फीसदी हिस्सेदारी 8,900 करोड रूपए (1.48 अरब डॉलर) में बेचने की घोषणा की। पीरामल ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को भेजी गई एक नियमित सूचना में कहा कि वह वोडाफोन समूह पीएलसी की परोक्ष सहायक कंपनी प्राइम मेटल्स को अपनी संपूर्ण हिस्सेदारी बेचने पर सहमत हो गई है।
सूचना में पीरामल समूह के अध्यक्ष अजय पीरामल ने कहा कि वोडाफोन में हिस्सेदारी खरीदने का हमारा मकसद लंबी अवधि में शेयरों से लाभ कमाना था। उन्होंने कहा कि हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि इस निवेश से हमने लाभ कमाने का लक्ष्य हासिल कर लिया है।
पीरामल ने 2012-13 में वोडाफोन के शेयर दो किस्तों में खरीदे थे। ये शेयर कुल 5,864 करोड रूपए में प्रति शेयर 1,290 रूपए की औसत कीमत पर खरीदे गए थे। बीएसई में पीरामल एंटरप्राइजेज के शेयर गुरूवार को 3.73 फीसदी तेजी के साथ 556.15 रूपए पर बंद हुए।