फिलिप्स लाइटिंग, डिजAी इंडिया ने किड्स शृंखला उतारी
Source : business.khaskhabar.com | July 24, 2014 | 

नई दिल्ली| फिलिप्स लाइटिंग इंडिया ने बुधवार को कलात्मक एलईडी लाइटिंग उत्पाद श्रंखला पेश की। तीन से सात साल के बच्चों को लक्षित इन उत्पादों की डिजाइन डिज्नी ने तैयार की है। फिलिप्स लाइटिंग के भारतीय उपमहाद्वीप के अध्यक्ष निरूपम सहाय ने आईएएनएस से कहा, "आज अधिकतर अभिभावक ऐसे खिलौने खोजते हैं, जो आम खिलौनों से कुछ हटकर हो। गृह सज्जा वाली यह लाइटिंग श्रंखला अमेजॉन इंडिया के ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर उपलब्ध रहेगी।"
उन्होंने कहा कि बच्चों के कमरों को रौशन करने के लिए फिलिप्स ने डिज्नी के मिक्की एवं मिनि माउस, जेक और विनी द पू जैसे पात्रों का इस्तेमाल किया है। ये उत्पाद 800 रुपये से 5,300 रुपये तक की कीमतों में उपलब्ध हैं।
इन उत्पादों में शामिल हैं नाइट लैंप श्रंखला, वेक-अप लाइट और ऐसे प्रोजेक्टर, जिससे छत पर फेंकी जाने वाली रोशनी से डिज्नी के पात्रों की तस्वीर बनती हो।
सहाय ने कहा कि बाद में उन उत्पादों को रिटेल स्टोरों में भी उपलब्ध कराया जा सकता है।