businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अच्छी खबर, डीजल 2.50 रूपए और पेट्रोल एक रूपए होगा सस्ता!

Source : business.khaskhabar.com | Oct 09, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Petrol cheaper by Rs. 1 a litre, diesel price up2.50 paiseनई दिल्ली। महाराष्ट्र व हरियाणा में 15 अक्टूबर को विधानसभा चुनावों के बाद डीजल के दाम में 2.50 रूपए और पेट्रोल के दाम में करीब एक रूपए लीटर की कटौती हो सकती है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम इस समय 27 माह के निम्न स्तर पर हैं। सूत्रों के मुताबिक इन दोनों राज्यों में 15 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने के बाद डीजल और पेट्रोल के दाम घट सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेंचमार्क ब्रेंट कच्चे तेल का दाम बुधवार को 1.35 डॉलर घटकर 90.76 डॉलर प्रति बैरल रह गया। जून, 2012 के बाद यह इसका सबसे न्यूनतम स्तर है।

इस साल अब तक कच्चे तेल के दाम 18 प्रतिशत घट चुके हैं। सूत्रों के अनुसार डीजल के दाम में होने वाली कटौती इस ईधन पर सितंबर के दूसरे पखवाडे में औसतन 1.90 रूपए प्रति लीटर के फायदे को देखते हुए होगी। सरकार ने डीजल बिक्री पर होने वाले नुकसान को समाप्त करने के लिए इसके दाम हर महीने 40 से 50 पैसे लीटर बढाने का फैसला किया था। पिछले महीने यह नुकसान समाप्त हो गया और मौजूदा दाम पर यह लागत से 1.90 रूपए लीटर ऊपर पहुंच चुका है, लेकिन सरकार ने चुनाव आचार संहिता के चलते दाम कम नहीं किए। पेट्रोल का दाम जून, 2010 से सरकारी नियंत्रण से मुक्त है। तब से इसका दाम अंतरराष्ट्रीय मूल्य के अनुरूप हर पखवाडे लागत के अनुसार घटता-बढता रहता है। पेट्रोल के दाम में आखिरी बार 1 अक्टूबर को 54 पैसे की कटौती की गई। डीजल के दाम में इस समय फायदा होने के बावजूद अभी तक सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने का फैसला नहीं किया गया है। सूत्रों के अनुसार पेट्रोलियम मंत्रालय का मानना है कि मंत्रिमंडल की राजनीतिक मामलों की समिति ने 17 जनवरी, 2013 को डीजल बिक्री में नुकसान को समाप्त करने के लिए फैसला किया गया था, तब दाम लागत के मुकाबले अधिक होने के बारे में कल्पना नहीं की गई थी। डीजल के दाम 16 सितंबर की स्थिति के अनुसार उसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार की लागत से 35 पैसे लीटर ऊपर थे। 1 अक्टूबर को यह लाभ 1.90 रूपए था और आगे यह 2.50 रूपए लीटर तक पहुंच सकता है।