पेप्सिको सीईओ नूयी उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण से मिली
Source : business.khaskhabar.com | Aug 26, 2014 | 

नई दिल्ली। शीतल पेय बनाने वाली प्रमुख कंपनी पेप्सिको आने वाले वर्षो में भारतीय खाद्य एवं प्रसंस्करण उद्योग में निवेश दोगुना करेगी। पेप्सिको प्रमुख इंदौरा नूयी ने यहां खाद्य एवं प्रसंस्करण राज्यमंत्री हरसिमरत कौर बादल और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात के बाद कहा कि उनकी कंपनी पहले ही भारतीय खाद्य एवं प्रसंस्करण उद्योग में काफी निवेश कर चुकी है और आने वाले वर्षो में वह निवेश को दोगुना करेगी। बैठक के बाद श्रीमती बादल ने बच्चों को स्वास्थ्यवर्धक भोजन उपलब्ध कराए जाने पर जोर देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश बच्चे आयरन की कमी जैसी समस्याों से जूझ रहे हैं। उन्होंने सुश्री नूयी को खाद्य पदार्थो के प्रसंस्करण में शोध को बढावा देकर इन क्षेत्रों के बच्चों को बेहतर मिड-डे मील उपलब्ध कराने की सलाह दी है। उन्होंने पेप्सिको अध्यक्ष से लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए उनके सॉफ्ट ड्रिंक में चीनी की मात्रा कम करने का आग्रह करते हुए कहा कि वह देश में स्वादिष्ट, पौष्टिक और स्वास्थ्यवधरक नए उत्पाद पेश करे।