businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पैनासोनिक के "लाइफ उत्सव" संग मनाइए त्योहार

Source : business.khaskhabar.com | Sep 25, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Panasonic announces its annual Life Utsav campaignनई दिल्ली। पैनासोनिक ने देश में त्योहारों के लिए अपने वार्षिक "लाइफ उत्सव" अभियान की घोषणा की है। पैनासोनिक दुर्गापूजा, दशहरा और दिवाली के मौके पर अपने उपभोक्ताओं को उत्पादों पर भारी बचत और अतिरिक्त वारंटी प्रदान कर रहा है। देश में त्योहारों के दौरान यह पैनासोनिक अपने उपभोक्ताओं को 25 सितंबर से 15 नवंबर के बीच टेलीविजन, वॉशिंग मशीन, फ्रिज, माइक्रोवेव ओवन, एसी, साज-स”ाा के उत्पादों, एयर प्यूरीफायर्स एवं वाटर प्यूरीफायर्स जैसे उत्पादों पर आकर्षक ऑफर प्रदान करेगा। इस त्योहारी सीजन में एलईडी टीवी खरीदने की इच्छा रखने वाले उपभोक्ताओं को पैनासोनिक के एलईडी टीवी पर एक लाख रूपये तक की बचत करने का मौका मिलेगा। पैनासोनिक की एचडी एलईडी टीवी की हर खरीद पर एक साउंड सिस्टम का कॉम्बो ऑफर भी शामिल है।

पैनासोनिक इंडिया एवं दक्षिण एशिया के प्रबंध निदेशक मनीष शर्मा ने कहा, ""पिछले दो वर्षो से पैनासोनिक का त्योहारी सीजन काफी सफल रहा है। हमें इस साल भी ग्राहकों के लिए कुछ बेहतरीन स्कीम लाने की खुशी है। हमें विश्वास है, कि हमारा "लाइफ उत्सव" अभियान इन त्योहारों पर सभी की खुशी बढ़ा देगा।"" पैनासोनिक इंडिया के ब्रांड एवं विपणन संचार के प्रमुख ने कहा, ""हम अपनी गतिविधियों के केंद्र में लोगों को रखते हैं, इसलिए हम उन पर केंद्रित रहते हुए अपने ग्राहकों को बेहतर लिविंग प्रदान करेंगे।

पैनासोनिक का वर्षो से यही सिद्धांत है। हमारा "लाइफ उत्सव" अभियान भी पूरी तरह से ग्राहकों पर ही केंद्रित है, क्योंकि वे इस समय जोश के साथ नए उत्पाद खरीदते हैं। हमें विश्वास है, कि अपने ऑफरों और उत्पादों के द्वारा हम "एक बेहतर जीवन, एक बेहतर दुनिया" के सिद्धांत का पालन करते हुए ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करेंगे।""

(IANS)