businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अब पैसे ट्रांसफर पर पीएनबी लेगा शुल्क

Source : business.khaskhabar.com | Oct 02, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 PNB will now charge to transfer moneyनई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने नेशनल इलेक्ट्रानिक फंड ट्रांसफर (एनईएफटी) के जरिये कोई भी राशि दूसरे किसी बैंक में स्थानांरित करने पर शुल्क लगाने का निर्णय किया है। अबतक एक लाख रूपये तक एक खाते से दूसरे बैंक के अन्य खाते में हस्तांतरण पर कोई शुल्क नहीं लगता था। इस राशि से उपर प्रति लेन-देन 5 रूपये का शुल्क लगता था। इंटरनेट बैंकिंग सेवा के जरिये एनईएफटी लेन-देन पर आज से शुल्क लगेगा। हालांकि पीएनबी की अपनी शाखा में जाने वाली राशि पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। बैंक की वेबसाइट के अनुसार 10,000 रपये तक तीन रूपये तथा 10,001 से एक लाख रूपये तक छह रपये शुल्क लगेगा। एक लाख रपये से अधिक की राशि पर शुल्क 17 रूपये होगा। इसमें सेवा कर शामिल है।