पीएफसी का मुनाफा 21 फीसदी बढा
Source : business.khaskhabar.com | Aug 15, 2014 | 

नई दिल्ली। विद्युत क्षेत्र को वित्त उपलब्ध कराने वाली कंपनी पावर फाइनेंस कार्पोरेशन (पीएफसी) का शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 21 प्रतिशत बढकर 1448 करोड रूपए पर पहुंच गया है जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 1198 करोड रूपए रहा था। कंपनी ने बताया कि आलोच्य अवधि में उसने कुल 5924 करोड रूपए आय अर्जित की है, जो वित्त वर्ष 2013-14 की 5017 करोड रूपए के मुकाबले 18 प्रतिशत अधिक है। इस दौरान उसकी शुद्ध ब्याज आय भी 1950 करोड रूपए से 17 प्रतिशत बढकर 2291 करोड हो गई है।