पीएंडजी, जीई विश्व की टॉप फर्मे, भारतीय कंपनियों को जगह नहीं
Source : business.khaskhabar.com | Nov 06, 2014 | 

नई दिल्ली। बहुराष्ट्रीय कंपनी प्रॉक्टर एंड गैंबल को नेतृत्व के मामले में विश्व की सर्वोत्तम कंपनी नामित किया गया है। हे ग्रूप के एक अध्ययन के मुताबिक जनरल इलेक्ट्रिक दूसरे और कोकाकोला तीसरे नंबर पर है। प्रबंधन परामर्श की वैश्विक कंपनी ने नेतृत्व के लिहाज से सर्वोत्तम कंपनियों की अपनी नौवीं वार्षिक सूची जारी की जिसमें इस आधार पर कंपनियों को रैंकिंग दी गई है कि कैसे ये कंपनियां महान कारोबारी नेता तैयार करती हैं।
शीर्ष 10 में शामिल अन्य कंपनियों में आईबीएम चौथे, यूनिलीवर पांचवे, इंटेल छठे, मैकडोनाल्ड सातवें, सैमसंग आठवें, 3एम नौवे और एचपी दसवें पायदान पर है। यद्यपि इस सूची में किसी भी भारतीय कंपनी को जगह नहीं मिली है, सूची में शामिल कंपनियों की भारत में अच्छी खासी मौजूदगी है।
सूची में पेप्सिको 11वें, टोयोटा 12वें, एक्सेंचर 13वें, सीमेन्स 14वें, टेलीफोनिका 15वें, बीएएसएफ 16वें, जानसन एंड जानसन 17वें, सिटीग्रूप 18वें, आइकिया 19वें और फाइजर 20वें पायदान पर है।