businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ओप्पो की नई तकनीक से 15 मिनट में चार्ज होगी बैटरी

Source : business.khaskhabar.com | Feb 25, 2016 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 Oppo unveils technology to charge smartphone in 15 minutes बार्सिलोना। चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो ने दुनिया की सबसे तेज चार्जिग तकनीक की घोषणा की है, जो केवल 15 मिनट में बैटरी को शून्य से 100 प्रतिशत तक चार्ज कर सकती है। एंडगैजेट की रिपोर्ट के मुताबिक, इस तकनीक का अनावरण मंगलवार को मोबाइल वल्र्ड कांग्रेस आयोजन में किया गया। यह नई "सुपरवीओओसी" तकनीक 2,500 एमएएच डिस्चार्ज बैटरी को 100 प्रतिशत तक चार्ज कर सकती है और यह पांरपरिक माइक्रो-यूएसबी और यूएसबी टाइप-सी केबल पर काम करती है।

यह तकनीक कम तापमान पर चार्ज होने के लिए लो-वोल्टेज अल्गोरिथम का उपयोग करती है। क्वालकॉम्स की ""क्विक चार्ज 3.0"" के बाद इसे सबसे तेज चार्जिग उपकरण माना जा रहा है। `ालकॉम्स के चार्जर से एक स्मार्टफोन को 35 मिनट में शून्य से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इस तकनीक वाले चार्जर केवल स्मार्टफोन के साथ ही कार्य करते हैं, वहीं सुपरवीओओसी चार्जर भी केवल ओपो स्मार्टफोन के साथ ही संयोजन कर सकता है।

भारत में ओपो ने इस साल अप्रैल में अपना नया एफ1 प्लस स्मार्टफोन लांच करने की सूचना दी है। इसकी कीमत 26 हजार 999 रूपये होगी। 5.5 इंच फुल एचडी डिसप्ले वाला स्मार्टफोना 4 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी युक्त होगा। इस स्मार्टफोन में ओक्टा कोर स्नैपड्रैगन 616 प्रोसेसर, एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम, एफ 2.2 अपरचर के साथ 13 मोगापिक्सेल ऑटो फोकस कैमरा, 4.1 ब्लूटुथ, जीपीएस और डुअल सिम जैसे कई फीचर्स मौजूद हैं।

(आईएएनएस)