businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

"भारत में बढ रही हैं ऑनलाइन खाद्य एवं किराना खुदरा दुकानें"

Source : business.khaskhabar.com | Sep 24, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Online food and grocery retail outlets in India rising: USDAनई दिल्ली। देश में इंटरनेट उपयोक्ताओं की संख्या बढने के मद्देनजर ऑनलाईन खाद्य एवं किराना दुकानों की संख्या इस साल अब तक बढकर 44 हो गई है जो पिछले 2013 में 14 थी। यह बात अमेरिकी कृषि विभाग (यूएसडीए) की ताजा रपट में कही गई। रपट में कहा गया कि ऑनलाईन खुदरा कंपनियां किराने की दुकानों से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं जो फौरन (अक्सर घंटे भर में) घर पर सामान पहुंचा देती हैं और पडोस के उपभोक्ताओं को क्रेडिट प्रदान करती है। किराना दुकानों के मुकाबले आनलाईन खुदरा कंपनियों आपूर्ति की चुनौतियों से निपटना होगा। इन ऑनलाईन दुकानों में से ज्यादातर दुकानें दिल्ली में हैं जिसके बाद बेंगलूर, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, पुणे, कोलकाता, चंडीगढ, त्रिवेंद्रम, कोयंबतूर और अन्य शहरों का स्थान है। रपट में कहा गया "ऑनलाइन खाद्य एवं किराना दुकानों की संख्या सितंबर 2014 में बढकर 44 हो गई जो 2013 में 14 थी। ऑनलाइन खुदरा क्षेत्र का चलन खास तौर पर युवा एवं पेशेवर लोगों के बीच बढ रहा है।" रपट में कहा गया कि ऑनलाइन किराना दुकानों की संख्या भविष्य में बढने की उम्मीद है क्योंकि इंटरनेट का प्रयोग करने वालों की संख्या 12 करोड से बढ़कर 21.3 करोड हो जाने की उम्मीद है। ऎसा मोाबाइल हैंडसेट की कीमत घटने और स्मार्टफोन के प्रसार के कारण होगा। भारत में ऑनलाइन खुदरा क्षेत्र में बदलते रूझान को उजागर करते हुए अमेरिकी कृषि विभाग ने कहा "भारतीय उपभोक्ता बिना जांचे-परखे सामान खरीदे के प्रति अपनी झिझक से उबर रहे हैं। रूझान में यह बदलाव प्रतिस्पर्धी कीमत और अपने घर से जरूरत का सामान खरीदने की सुविधा के कारण हो रहा है।"