businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

लैंडलाइन उपभोक्ताओं की ऑनलाइन डायरेक्टरी 15 सितम्बर तक

Source : business.khaskhabar.com | Sep 10, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Online directory of landline phone subscribers by 15 Septemberनई दिल्ली। दूरसंचार आपरेटर अपने लैंडलाइन उपभोक्ताओं की ऑनलाइन डायरेक्टरी 15 सितंबर तक प्रकाशित करने की प्रक्रिया में हैं। रिलायंस कम्युनिकेशन के एक अधिकारी ने कहा, कंपनी ने पहले ही इस बारे में दूरसंचार विभाग के आदेश का अनुपालन कर लिया है और इसकी जानकारी विभाग को दे दी है। एक अन्य दूरसंचार कंपनी एयरटेल द्वारा अपने ग्राहकों को एसएमएस भेजा जा रहा है कि जिससे उनका नाम डायरेक्टरी में शामिल किया जा सके। हालांकि, ग्राहकों को इससे बाहर रहने का भी विकल्प दिया जा रहा है। इसके लिए उन्हें कंपनी को एक एसएमएस भेजना होगा। यह एसएमएस 3 रूपए का पडेगा। उद्योग सूत्रों ने बताया कि दूरसंचार विभाग ने ऑनलाइन डायरेक्टरी प्रकाशित करने का आदेश मार्च, 2013 में दिया था। हालांकि इसका अनुपालन अब किया जा रहा है, क्योंकि इसमें कुछ गोपनीयता के मुद्दे थे जिन्हें सुलझाया जाना था। पंजाब में परिचालन करने वाली वीडियोकॉन समूह की कंपनी कनेक्ट ब्रॉडबैंड ने उन उपभोक्ताओं के नाम व पते प्रकाशित कर दिए हैं जो डायरेक्टरी में अपना नाम शामिल करवाना चाहते हैं। लैंडलाइन बाजार में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी रखने वाले सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बीएसएनएल ने इस दिशा में कितनी प्रगति की है उसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। वहीं एमटीएनएल के एक अधिकारी ने कहा कि इस दिशा में काम प्रगति पर है। देश कुल 2.8 करोड लैंडलाइन कनेक्शन हैं। बीएसएनएल व एमटीएनएल की इस बाजार में संयुक्त हिस्सेदारी 80 फीसद की है। एयरटेल के पास 12 प्रतिशत, टाटा टेलीसर्विसेज के पास 5.6 प्रतिशत और आरकाम के पास 4.33 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी है।