तैयार रहे, फिर रूलाएगा प्याज...!
Source : business.khaskhabar.com | Oct 29, 2015 | 

नई दिल्ली। अगर आप प्याज खाते है तो खबर आपके लिए जरूरी है। आने वाले दिनों में प्याज आपकों एक बार फिर रूला सकता है। दरअसल, प्याज के भाव एक बार फिर आसमान छू सकते है। एशिया की सबसे बडी प्याज मंडी लासलगांव में प्याज की कीमतों में फिर से तेजी का रूख बन गया है। पुराना स्टॉक खपने और इस साल खरीफ की नई फसल 25-30 प्रतिशत कम रहने के अनुमान के चलते प्याज की आपूर्ति घटी है।
महाराष्ट्र के लासलगांव में अगस्त में प्याज का भाव 57 रूपए किलो के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया था, लेकिन केंद्र द्वारा कई उपाय किए जाने से कीमतों में नरमी आने लगी थी। 16 अक्टूबर को प्याज का भाव 25 रूपए किलो के स्तर तक आ गया।
हालांकि, पिछले एक सप्ताह में कीमतें फिर से बढने लगी हैं और यह 30 रूपए प्रति किलो से ऊपर पहुंच गईं। नेशनल होर्टिकल्चरल रिसर्च एंड डेवलपमेंट फाउंडेशन (एनएचआरडीएफ) के आंकडों के मुताबिक, वर्तमान में लासलगांव में प्याज 32 रूपए प्रति किलो है।