businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

"अमेरिका की अर्थव्यवस्था अब पटरी पर लौटी"

Source : business.khaskhabar.com | Oct 03, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Obama Touts Improved, Strong U.S. Economy at Northwesternवाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था अब पटरी पर आ गई है और मजबूत है तथा पिछले कुछ साल से धीरे-धीरे वास्तविक प्रगति की ओर बढ रही है। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका निवेश का एक आकर्षक गंतव्य है न कि भारत या चीन। ओबामा ने कहा, "इन चीजों के कारण हमारी अर्थव्यवस्था न केवल मजबूत और भरोसेमंद वृद्धि के अनुकूल हुई है बल्कि अमेरिका 21वीं सदी में दुनिया का नेतृत्व करेगा और सफल होगा।" राष्ट्रपति ने इलिनोइस में अर्थव्यवस्था के बारे में अपने संबोधन में कहा, "दुनिया भर के कारोबारियों ने कहा है कि विश्व का सबसे आकर्षक निवेश गंतव्य अमेरिका है न कि भारत या चीन।"

उन्होंने कहा, "इसका कारण वित्तीय क्षेत्र का मजबूत होना, विनिर्माण क्षेत्र का मजबूत होना, आवास बाजार का मजबूत होना, स्वास्थ्य देखभाल से संबद्ध मुद्रास्फीति का 50 साल के निम्न स्तर पर होना तथा ऊर्जा क्षेत्र का तेजी के नई ऊंचाई पर पहुंचना है।" ओबामा ने कहा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था पटरी पर आ गई है और कर्मचारियों की छंटनी के मुकाबले ज्यादा रोजगार सृजित हो रहे हैं। उन्होंने कहा, "हमारे देश ने पिछले छह साल में जो प्रगति की है, एक अमेरिकी के रूप में हम उस पर गर्व कर सकते हैं।" राष्ट्रपति ने कहा, "जब मैंने कार्यभार संभाला, कंपनियां हर महीने 800,000 अमेरिकियों की छंटनी कर रही थी। आज हमारी कंपनियां एक महीने में 200,000 अमेरिकियों की नियुक्ति कर रही है। बेरोजगारी दर 2009 में 10 प्रतिशत से कम होकर आज एक प्रतिशत पर आ गई है।" उन्होंने कहा कि पिछले साढे चार साल में कंपनियों ने एक करोड नए रोजगार सृजित किए।