दो क्षेत्रों मे 10,600 करोड का निवेश करेगी ओएनजीसी
Source : business.khaskhabar.com | Nov 17, 2014 | 

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल खोज एवं उत्पादक कंपनी ओएनजीसी ने अपने पश्चिमी अपतटीय क्षेत्र में मुंबई हाई-दक्षिण सहित दो क्षेत्रों से कच्चे तेल एवं गैस का उत्पादन बढाने के लिए 10,600 करोड रूपए निवेश करने का फैसला किया है। तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के निदेशक मंडल ने बोर्ड की 263वीं बैठक में मुंबई हाई (दक्षिण) और मुक्ता, बासीन और पन्ना क्षेत्र के एकीकृत विकास को मंजूरी दे दी। मुंबई हाई दक्षिण में 6,069 करोड रूपए और मुक्ता, पन्ना क्षेत्र के विकास में 4,620 करोड रूपए की पूंजी खर्च किए जाएंगे।
ओएनजीसी की यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार मुंबई हाई (दक्षिण) क्षेत्र के तीसरे चरण के पुनर्विकास कार्य से 2030 तक क्षेत्र से 75.47 लाख टन कच्चे तेल और 3.86 अरब घनमीटर प्रतिदिन गैस की अधिक प्राप्ति होगी। पुराने पड चुके इस क्षेत्र से उत्पादन बढाने के लिए पिछले दो चरणों की तर्ज पर ही पुनर्विकास का नया चरण शुरू किया जाएगा। क्षेत्र को नए सिरे से विकसित करने की इस परियोजना में 36 नए कुओं में खुदाई की जाएगी इसके साथ ही 34 साइडट्रैक कुओं में भी ड्रिलिंग होगी। इसके साथ ही कुओं के ऊपर प्लेटफार्म बनाने, मौजूदा प्लेटफार्म में नई सुविधाएं तथा सहायक पाइपलाइन आदि भी बिछाई जाएंगी।