ओएनजीसी करेगा 5700 करो़ड रूपये का निवेश
Source : business.khaskhabar.com | Jun 28, 2014 | 

नई दिल्ली। देश की सबसे बडी सार्वजनिक क्षेत्र के तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) की वर्ष 2030 तक पश्चिमी तट स्थित मुंबई हाई तेल एवं गैस क्षेत्र में कच्चे तेल और गैस का उत्पादन बढ़ाने के लिए 5700 करो़ड रूपये निवेश की योजना है।
ओएनजीसी ने एक बयान में कहा है कि कंपनी के बोर्ड ने पश्चिमी तट स्थित तेल एवं गैस क्षेत्र मुंबई हाई में 2030 तक 69 लाख टन कच्चे तेल और पांच अरब घन मीटर गैस का उत्पादन बढ़ाने के उद्देश्य से निवेश योजना की स्वीकृति दे दी है।
कंपनी ने कहा कि इसमें 4421 करो़ड रूपये या 74 करोड 30 लाख डॉलर का विदेशी मुद्रा का निवेश शामिल है। करीब चार दशक पूर्व खोजे गए इस तेल एवं गैस क्षेत्र में इससे पहले की दो पुनिर्विकास परियोजना की सफलता को देखते हुए इस नई परियोजना का डिजाइन तैयार किया गया है। इस निवेश से मुंबई हाई क्षेत्र में संसाधनों के दोहन का विस्तार होगा। इस परियोजना के तहत भूतल सुविधाओं का विकास करने में 2586.42 करो़ड रूपये, नये तेल एवं गैस के कुओं की खुदाई में 1992.11 करो़ड रूपये और मौजूदा कुओं की साइड ट्रैकिंग में 1127.94 करो़ड रूपये की लागत आएगी।