पीपीएफ में निवेश करने वालों के लिए अच्छी खबर
Source : business.khaskhabar.com | Aug 21, 2014 | 

नई दिल्ली। लोक भविष्य निधि (पीपीएफ) में निवेश करने वालों के लिए अच्छी खबर है। अब लोग लोक भविष्य निधि (पीपीएफ) में सालाना 1.5 लाख रूपए तक निवेश कर सकते हैं। सरकार ने इस लोकप्रिय बचत योजना में बदलावों को अधिसूचित कर दिया है।
वित्त मंत्री अरूण जेटली की बजट घोषणा के अनुरूप सरकार ने अधिसूचना जारी कर पीपीएफ में सालाना निवेश सीमा एक लाख रूपए से बढाकर डेढ लाख रूपए कर दी है। पीपीएफ 15 साल की निवेश योजना है जिसमें निवेशक को कर छूट मिलती है। वित्त वर्ष 2014-15 के लिए पीपीएफ पर ब्याज दर 8.7 प्रतिशत है।
जेटली ने आयकर कानून की धारा 80 सी के तहत कर छूट की कुल सीमा को एक लाख रूपए से बढाकर डेढ लाख रूपए कर दिया। इसी के अनुरूप पीपीएफ में भी निवेश सीमा बढाई गई है। वित्त मंत्री ने परिवारों की बचत को प्रोत्साहन देने के लिए कर बचत योजनाओं में निवेश की सीमा बढाई है।