नोकिया मोबाइल मिलेगा अब माइक्रोसॉफ्ट के नाम से
Source : business.khaskhabar.com | Apr 21, 2014 | 

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बडी सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने नोकिया मोबाइल फोन के राइट्स खरीद लिए है। इस तरह नोकिया के मोबाइल फोन माइक्रोसॉफ्ट मोबाइल्स के नाम से जाने जाएंगे। खबर है कि ये डील इसी महीने के अंत तक पूरी होने जा रही है।
नोकिया-माइक्रोसॉफ्ट >की डील के इस लेटर के बारे में खुलासा विंडोज फोन की गतिविधियों पर नजर रखने वाली वेबसाइट डब्लूएमपॉवर डॉट कॉम की एक रिपोर्ट में किया गया है। हालांकि इस डील का मतलब ये नहीं कि नोकिया पूरी तरह से खत्म हो जाएगा क्योंकि माइक्रोसॉफ्ट केवल नोकिया के फोन डिवीजन को खरीद रही है जिसमें फीचर फोन बनाने वाली टीम भी शामिल है।
माइक्रोसॉफ्ट के इस डील के बाद बची हुई कंपनी अपना नाम नोकिया रखने का अधिकार बनाए रखेगी। हालांकि माइक्रोसॉफ्ट ने 7.2 अरब डॉलर की इस डील में अगले 10 सालों के लिए नोकिया ब्रैंड नाम के इस्तेमाल के लाइसेंस भी खरीद लिए हैं।