अब 70 की उम्र तक काम कर पाएंगे बैंकों के सीईओ
Source : business.khaskhabar.com | Sep 10, 2014 |
नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने प्राइवेट बैंकों में मैनेजिंग डायरेक्टर, सीईओ और होल-टाइम डायरेक्टर्स के लिए उम्र की अधिकतम सीमा बढाकर 70 साल कर दी है। इस नियम के बाद एचडीएफसी के दीपक पारेख और इंडसइंड बैंक के एमडी और सीईओ रमेश सोबती का कार्यकाल बढाया जा सकता है। आरबीआई का कहना है कि कंपनी एक्ट 2013 के मुताबिक, प्राइवेट बैंकों में एमडी, सीईओ और होल-टाइम डायरेक्टर के लिए अधिकतम आयु सीमा 70 साल होनी चाहिए। हालांकि, बैंकों को पूरी छूट होगी कि वे अपने नियमों में फेरबदल करके अधिकतम उम्र सीमा 70 साल से कम भी रख सकें।