अब रूपए प्रीपेड कार्ड से बुक करें रेल टिकट
Source : business.khaskhabar.com | Mar 25, 2015 | 

नई दिल्ली। रेलवे से सफर करने वाले यात्री अब रूपए प्रीपेड कार्ड के जरिए न केवल अपना टिकट बुक कर सकेंगे बल्कि खरीदारी करने के साथ ही सेवाओं के बिल का भुगतान भी कर सकेंगे। आईआरसीटीसी ने अपनी डेबिट कार्ड सेवा पेश की है। यह सेवा भारतीय रेलवे कैटरिंग एवं पर्यटन कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने यूनियन बैंक आफ इंडिया और नेशनल पेमेंट कारपोरेशन आफ इंडिया के सहयोग से पेश की है। आईआरसीटीसी यूबीआई रूपए प्रीपेड कार्ड पेश करते हुए रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा, "यह बैंकों के साथ ऎसा सहयोग हैं जो उपभोक्ताओं के हित में है।"
रूपे भारत का अपना कार्ड से भुगतान करने की प्रणाली है जो वीजा और मास्टर कार्ड की तर्ज पर है। इसके माध्यम से बैंकों के लिए डेविट कार्ड सेवा की वैकल्पिक प्रणाली प्रदान की गई है। प्रभु ने कहा कि रेलवे बैंकों एवं वित्तीय संस्थाओं के साथ गठजोड कर रही है ताकि यात्रियों के हितों को बढावा दिया जा सके। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वित्तीय समावेशित पहल की तर्ज पर है। आईआरसीटीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ए के मनोचा ने कहा कि यह कार्ड बाजार में अपनी तरह का पहला कार्ड है जो उपभोक्ताओं को दो स्वरूप में जारी किए जा रहे हैं।