कटौती करने पर बिजली वितरण कंपनियों को नोटिस
Source : business.khaskhabar.com | Jun 19, 2014 | 

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में बार-बार बिजली कटौती के बीच दिल्ली विद्युत नियामक आयोगने शहर में बिजली आपूर्ति बाधित होने को लेकर सार्वजनिक क्षेत्र की ट्रांसमिशन कंपनी दिल्ली ट्रांसको लिमिटेड तथा बिजली वितरण कंपनियों को नोटिस दिया है।
आयोग द्वारा जारी बयान के अनुसार कि डीईआरसी ने डीटीएल तथा बिजली वितरण कंपनियों दोनों को संभावित योजना में उपयुक्त संशोधन का सुझाव दिया है। साथ ही उनसे पूछा है कि बिजली कानून, 2003 के प्रावधानों तथा उनके लाइसेंसों की शतोंü के तहत क्यों नहीं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। उनसे एक सप्ताह के भीतर जवाब मांगा गया है।
शहर में बिजली संकट के बारे में मीडिया रिपोर्ट पर गौर करते हुए डीईआरसी ने वितरण कंपनियों, डीटीएल तथा केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण के साथ स्थिति की समीक्षा के लिये 9 जून को बैठक की थी। आयोग ने डीटीएल तथा बिजली वितरण कंपनियों को एम सप्ताह के भीतर जवाब देने तथा उसके बाद 26 जून को सुनवाई के लिए उपस्थित होने को कहा है।