नोकिया इंडिया के प्रबंधक निदेशक ने दिया इस्तीफा
Source : business.khaskhabar.com | Aug 06, 2014 | 

मुंबई। नोकिया इंडिया के प्रबंध निदेशक पी बालाजी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। नोकिया इंडिया अब माइक्रोसॉफ्ट डिवाइसेज के नाम से जानी जाती है। कंपनी की ओर से जारी बयान में बालाजी के इस्तीफे की पुष्टि करते हुए कहा गया है कि उन्होंनें निजी कारणों से इस्तीफा दिया हैै। बयान में कहा गया है कि बालाजी के स्थान पर नए प्रबंध निदेशक की नियुक्ति तक पश्चिम एशिया और अफ्रीका में कंपनी के बिक्री विभाग के मौजूदा अध्यक्ष अयज मेहता नोकिया इंडिया का काम देखेंगे। बालाजी अक्टूबर 2012 में प्रबंध निदेशक के तौर पर नोकिया इंडिया में शामिल हुए थें। नोकिया लूमिया के अलावा एक्स श्रेणी के मोबाइल हैंड सेट बनाने के लिए कंपनी की तकनीकी क्षमता को प्रोत्साहित करने ओर देश के खुदरा बाजार में कंपनी के उत्पादों की अच्छी पैठ बनाने में उनकी अहम भूमिका रही। रूडकी विश्वविालय से इलेक्ट्रानिक में बीटेक तथा अहमदाबाद के भारतीय प्रबंधन संस्थान से प्रबंधन की डिग्री हासिल करने वाले बालाजी ने अपने करियर की शुरूआत जमशेदपुर स्थित टाटा स्टीलंकपनी में बतौर प्रशिक्षु की थी। वह अमेरिकी टेलीकाम कंपनी एटीएंडटी तथा टाटा समूह के संयुक्त उपक्रम एटीएंडटी स्विचिंग सिस्टम में भी काम कर चुके हैं।