निसान कारों की कीमतें बढ़ेंगी
Source : business.khaskhabar.com | Dec 17, 2014 | 

मुंबई| जापानी कंपनी की भारतीय सहायक वाहन निर्माता कंपनी, निसान मोटर इंडिया ने बुधवार को कहा कि एक जनवरी से वह अपने सभी वाहनों की कीमतें 2.5-3 फीसदी तक बढ़ा देगी। कंपनी के प्रबंध निदेशक अरुण मल्होत्रा ने कहा, "हम लागत बढ़ने के कारण कीमत बढ़ाएंगे। हाल की उच्च महंगाई के बाद भी भारतीय अर्थव्यवस्था का परिदृश्य सकारात्मक है।"
कंपनी के मुताबिक, निसान के उत्पादों की कीमतें 2.5 फीसदी तक और डाट्सन की कीमतें तीन फीसदी तक बढ़ेंगी।
यानी डाट्सन कारों की कीमतें 11 हजार रुपये तक और निसान श्रंखला की कीमतें 18 हजार रुपये तक बढ़ेंगी।