न्यू यॉर्क ने दिए सबसे ज्यादा खरबपति,मोनैको खरबपतियों का शहर
Source : business.khaskhabar.com | Aug 22, 2014 | 

न्यू यॉर्क। एक स्टडी में पता चला है कि जितने खरबपति अमेरिका के न्यू यॉर्क शहर में पैदा हुए हैं, उतने दुनिया में और किसी शहर में नहीं हुए। लग्जरी मैग्जीन स्पीयर्स और वेल्थ मैनेजमेंट कंसल्टेंसी वेल्थइनसाइट की साझा स्टडी में पता चला कि 3 फीसदी से ज्यादा खरबपति न्यू यॉर्क में जन्मे हैं। दूसरा नंबर मॉस्को का है जहां 1.31 फीसदी खरबपति जन्मे। लंदन 1.25 फीसदी के साथ तीसरे नंबर पर है। हॉन्ग कॉन्ग और इस्तांबुल चौथे और पांचवें नंबर पर रहे।
स्टडी के मुताबिक न्यू यॉर्क ने 52 खरबपति दिए हैं जबकि मॉस्को ने 22। इस स्टडी के बारे में वेल्थइनसाइट के विश्लेषक ऑलिवर विलियम्स कहते हैं, आज एक खरबपति की औसत उम्र 63 के आस पास है, लिहाजा इस स्टडी में जो बातें पता चली हैं, वे वर्तमान के बारे में नहीं बल्कि 60 साल पहले के वक्त के बारे में हैं। न्यू यॉर्क और लंदन ने तो अपना मुकाम कायम रखा है लेकिन बाकी कई शहर बहुत ज्यादा बदल गए हैं। मसलन, डेट्रॉयट या मॉस्को। इसी के साथ किए गए एक और अध्ययन में पता चला कि मोनैको में अरबपतियों का सबसे ज्यादा घनत्व है। स्टडी के मुताबिक मोनैको में 29.21 फीसदी अरबपति हैं यानी यहां रहने वाला हर तीसरा इन्सान अरबपति है। इस मामले में दूसरा नंबर स्विट्जरलैंड के जूरिख का है जहां के 27.34 फीसदी लोग अरबपति हैं। जिनीवा में 17.92 फीसदी लोग अरबपति हैं।