नैनो टेक्नोलॉजी उद्योग में होंगे एक चौथाई भारतीय
Source : business.khaskhabar.com | Jun 10, 2014 |
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर नैनो टेक्नोलॉजी उद्योग के कुल कार्यबल के एक चौथाई हिस्से पर अगले एक दशक में कुशल भारतीय र्कमचारियों का दबदबा होने की उम्मीद है।
वाणिज्य एवं उद्योग संगठन एसोचैम की रिपोर्ट के मुताबिक वैश्विक नैनो टेक्नोलॉजी उद्योग को वर्ष 2015 से लगातार 20 लाख पेशेवर कर्मचारियों की जरूरत होगी और आने वाले वर्षो में इसमें करीब पांच लाख कर्मचारी भारत के होने की उम्मीद है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि नैनो टेक्नोलॉजी की पढाई प्राथमिक स्तर पर शुरू करने के अलावा देश में नैनो क्लस्टर या नैनो पार्क की स्थापना की जानी चाहिए। देश के नैनो टेक्नोलॉजी बाजार के विकास को बढावा देने के लिए निवेश में बढोतरी होने और सरकार की ओर पहल में तेजी आने से इस उद्योग के विकास में देश का योगदान बढने की उम्मीद है।