businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शीतभंडार गृहों के लिए 1,000 करोड रूपए देगा नाबार्ड

Source : business.khaskhabar.com | Nov 04, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Nabard earmarks Rs 1000 crore for lending to cold chainsमुंबई। सार्वजनिक क्षेत्र की कृषि क्षेत्र की ऋणदाता राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने शीत भंडार गृहों के लिए ऋण देने को 1,000 करोड रूपए की राशि रखी है। इससे देश में कृषि व संबंधित क्षेत्रों के लिए जरूरी बुनियादी ढांचा बनाने में मदद मिलेगी। नाबार्ड के चेयरमैन हर्ष भनवाला ने कहा कि सार्वजनिक व निजी क्षेत्र के अलावा सहकारी क्षेत्र और कृषक उत्पादक संगठन प्रतिस्पर्धी ब्याज दरों पर इस ऋण सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने कहा कि हम शीत भंडार गृहों को बढावा देना चाहते हैं। शुरूआत में हमने इसके लिए 1,000 करोड रूपए की राशि रखी है। नाबार्ड ने कहा है कि इस सुविधा का लाभ बागवानी, डेयरी, मांस एवं मांस उत्पाद, मछली एवं मछली उत्पाद तथा अन्य कृषि उत्पाद क्षेत्र के लोगों को मिलेगा।