नाल्को 150 स्कूलों मे शौचालय सुविधा उपलब्ध कराएगी
Source : business.khaskhabar.com | Oct 04, 2014 | 

भुवनेश्वर। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी नाल्को ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत ओडिशा के 150 स्कूलों में शौचालय सुविधा उपलब्ध कराने का फैसला किया है। इस मौके पर कंपनी के कर्मचारियों को "स्वच्छता शपथ" दिलाई गई। साथ ही आवासीय परिसर व कारपोरेट कार्यालय में साफ सफाई अभियान का आयोजन किया गया। साथ ही कंपनी ने इस अवसर पर जागरूकता रैली व नाटक आयोजन भी किया।
स्वच्छ विद्यालय अभियान के तहत नाल्को के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अंशुमान दास ने नजदीकी दमाना सरकारी हाई स्कूल व यूजीयूपी स्कूल में शौचालयों के निर्माण के अभियान का भी शुभारंभ किया। दास ने कहा कि कंपनी ने भारत सरकार के इस अभियान में सक्रिय भागीदारी का फैसला किया है।