अंबानी का 1.25 लाख नौकरियां देने का वादा
Source : business.khaskhabar.com | Sep 25, 2014 | 

नई दिल्ली। रिलायंस समूह के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा कि कंपनी के 1.8 लाख करोड रूपए के निवेश के नतीजे एक से सवा साल में दिखने लगेंगे। उन्होंने कहा कि इस निवेश से 1.25 लाख रोजगार के अवसरों का सृजन होगा। अंबानी ने गुरूवार को सरकार के भारत में बनाओ (मेक इन इंडिया) अभियान के शुभारंभ के मौके पर कहा कि 140 से अधिक देशों में हमारा निर्यात 2,75,000 करोड रूपए का है। हमारे 1,80,000 करोड रूपए के निवेश के परिणाम 12 से 15 माह में दिखने लगेंगे। हम अगले 12 से 15 महीनों में 1,25,000 नौकरियों का सृजन करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत में बनाओ अभियान की सफलता के लिए जरूरी है कि दुनियाभर से पूंजी व विशेषज्ञता को खोला जाए। अंबानी ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि गांवों के कलस्टर को न केवल घरेलू बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों से जोडा जाए, जिससे भौतिक व आभासी ढांचा बन सके और हमारी सभी वस्तुएं व सेवाएं सभी बाजारों से जुड सकें।