मोटोरोला ने मोटो एक्स सैकेंड जेन के दाम घटाए
Source : business.khaskhabar.com | Apr 27, 2015 | 

मोटोरोला ने मोटो एक्स (जेन 2) के 16 जीबी और 32 जीबी वेरियंट्स के दामों में कटौती कर दी है। मोटो एक्स जेन 2 का 16 दीबी ब्लैक वेरियंट अब फ्लिपकार्ट पर 26,999 रूपए में बिक रहा है, जबकि 32 जीबी वेरियंट की कीमच 29,999 रूपए कर दी गई है। दोनों स्मार्टफोन्स के दामों में 3000 रूपए का प्राइसकट किया गया है।
गौरतलब है, कि लेदर/वुड बैक पैनल वाले 16 जीबी वेरियंट की कीमत 28,999 रूपए है। मोटो एक्स (जेन 2) के दोनों वेरियंट्स में स्टोरेज कपैसिटी के अलावा कुछ भी अंतर नहीं है। दोनों ही फोन्स में स्टोरेज एक्सपैंड नहीं होती। मोटो एक्स (जेन 2) में 5.2 इंच (1080&1920 पिक्सल) OLED डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेन्सिटी 423 पीपीआई है और उसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन है। मोटो एक्स (जेन 2) में 2.5 गीगाहर्त्ज क्वाड-कोर क्वालकॉम स्त्रैपड्रैगन 801 (MSM974-AC) प्रोसेसर और 2 जीबी रैम है। इस फोन में 13 मैगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है जिसमें द्घ/2.25 लेंस, 4य विडियो रिकॉडिंग और ड्यूल रूश्वष्ठ रिंग फ्लैश है। इसके अलावा 2 मैगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा है जो 1080 पिक्सल तक विडियो रिकॉडिंग की जा सकती है।
मोटो एक्स (जेन 2) में 4G LTE, वाई-फाई 802.11 ac, ब्लूटूथ 4.0रूश्व, माइक्रो-यूएसबी और 3.5द्वद्व ऑडियो जैक। इसकी डायमेंशन्स 140.8&72.4&9.97mm हैं और वजन 144 ग्राम है। इसमें 2300 mAh बैटरी है।