"मोदी सरकार ने नया आशावाद किया पेश"
Source : business.khaskhabar.com | Jun 04, 2014 | 

वाशिंगटन। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के पहले सप्ताह के कामकाज से आशावाद का नया माहौल पैदा हुआ है हालांकि किसी बडी नीतिगत फैसले या आर्थिक सुधार की घोषणा नहीं हुई है। यह बात अमेरिका के कॉरपोरेट क्षेत्र ने कही।
अमेरिका भारत कारोबारी परिषद (यूएसआईबीसी) के कार्यकारी अध्यक्ष डायेन फैरेल ने कहा "आशावाद का नया माहौल पैदा हुआ है और हम इस रूझान के साथ हैं।" भारत के साथ अमेरिका के संबंध को सुधारने के लिए नए संगठन के निर्माण के संबंध में यूएसआईबीसी के अध्यक्ष का पद से इस्तीफा देने वाले रॉन सोमर्स ने कहा, "भारत की नई सरकार सक्रिय है और चुनाव से जो उत्साहन पैदा हुआ है अब उसे साकार करना चाहिए।"
शपथ ग्रहण समारोह में दक्षेस के नेताओं को आमंत्रित करने को कूटनीति की जोरदार पहल करार देते हुए सोमर्स ने कहा कि बीमा एवं रक्षा क्षेत्र खोलने जैसे सुधार से निवेशकों का उत्साह बढेगा और निवेश एवं प्रौद्योगिकी आकर्षित होगी।