businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

स्पेक्ट्रम नीलामी के बाद बढ सकते है कॉल रेट्स

Source : business.khaskhabar.com | Oct 27, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Mobile call rates may go up after spectrum auctionनई दिल्ली। अब हर छोटी-छोटी बात के लिए अपने दोस्तों को काल करने की अपनी आदत पर आपको रोक लगानी होगी। जी हां जल्द ही मोबाईल कॉल्स के रेट बढ़ने जा रहे हैं। सेल्युलर्स ऑपरेटर्स एसोसिएश ऑफ इंडिया(सीओएआई) ने कहा है कि स्पेक्ट्रम के दामों की नए सिरे से नीलामी होने जा रही है। जिसके चलते कॉल रेट्स में बढ़ोत्तरी हो सकती है। सीओएआई के महानिदेशक राजन एस मैथ्यूज ने बताया कि स्पेक्ट्रम के दाम बढ़ने के बाद टेलीकाम कंपनियों को शुल्क बढ़ाना प़डेगा।

 उन्होंने कहा कि स्पेक्ट्रम शुल्क बढ़ने के बाद टेलिकॉम कंपनियों पर कर्ज का बोझ बढ़ जाएगा, फलस्वरूप इसका असर ग्राहकों पर भी प़डेगा। महानिदेशक ने कहा कि टेलीकॉम कंपनियों के पास पैसे का स्त्रोत उनके ग्राहक ही हैं ऎसे में ग्राहकों को इस बोझ को उठाने के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि टेलीकॉम कंपिनियों के बढ़ते कर्ज के चलते बैंक उन्हें लोन देने से कतरा रहे हैं। लिहाजा नेटवर्क ढांचे का खर्च ग्राहको पर प़डेगा। गौरतलब है कि अगले साल फरवरी में 62,162 करो़ड रूपए के स्पेक्ट्रम की नीलामी होगी जिसमें स्पेक्ट्रम शुल्क बढ़ने की संभावना है। ऎसे में देखने वाली बात यह होगी कि ग्राहकों को महंगी कॉल रेट से बचाने के लिए क्या कदम उठाती है।