मर्सिडीज-बेंज की दूसरी आरएंडडी इकाई खुली
Source : business.khaskhabar.com | Dec 10, 2014 | 
नई दिल्ली| वाहन निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज की शोध एवं विकास इकाई ने मंगलवार को देश में बेंगलुरू में अपनी दूसरी इकाई का उद्घाटन किया। मर्सिडीज-बेंज रिसर्च एंड डेवलपमेंट इन इंडिया (एमबीआरडीआई) के कार्यवाहक अध्यक्ष थोमस मर्कर ने कहा, "एमबीआरडीआई हमारे वैश्विक आरएंडडी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। एमबीआरडीआई एक सफल इकाई है और इसके पास अभी 2,000 से अधिक इंजीनियर हैं तथा इसने वाहन विकास में इन्नोवेशन के लगभग 200 पेटेंट दावे किए हैं।"
उन्होंने कहा, "हमारी कंपनी के लिए भारत एक उच्च संभावना से भरा बाजार है और एमबीआरडीआई लगातार कोशिश करेगी कि विकास की पहल ग्राहकों की जरूरत के अनुरूप हो।"
एमबीआरडीआई का मुख्यालय बेंगलुरू में है। इसकी स्थापना 1996 में हुई थी।