मारूति की बिक्री मई में 19 फीसदी बढ़ी
Source : business.khaskhabar.com | Jun 02, 2014 | 

नई दिल्ली| देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कम्पनी-मारुति सुजुकी ने इस साल मई में वाहनों की बिक्री में भारी वृद्धि दर्ज की। यह वृद्धि बीते साल मई महीने की तुलना में 19.2 फीसदी रही है। बीते महीने कम्पनी ने कुल 100,925 कारें बेचीं जबकि बीते साल मई महीने में कम्पनी ने 84,677 कारें बेची थीं।
घरेलू बाजार में कम्पनी ने 16.4 फीसदी की वृद्धि के साथ कुल 90,560 कारें बेचीं। बीते साल कम्पनी ने मई महीने में कुल 77,821 कारें बेची थीं।
बीते महीने कम्पनी ने कुल 10,365 कारों का निर्यात किया। 2013 के मई महीने में कम्पनी 6856 वाहनों का निर्यात करने में सफल रही थी। इस तरह कम्पनी ने बीते साल मई महीने की तुलना में 51.2 फीसदी वृद्धि दर्ज की।
यात्री कारें, जिनमें मारुति 800, अल्टो, ए-स्टार, वेगनआर, स्विफ्ट, इस्टीलो, रिट्ज, डिजायर, एसएक्स4 और किजाशी शामिल हैं, की बिक्री में 12.4 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई।
इसी तरह जिप्सी, ग्रैंड विटारा और इरटिगा सेगमेंट में 22 फीसदी और ओम्नी तथा इको जैसे वैन सेगमेंट में सबसे अधिक 50.2 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई।