मारूति का मानेसर में सौर बिजली संयंत्र हुआ शुरू
Source : business.khaskhabar.com | Jun 19, 2014 | 

नई दिल्ली। कार बाजार की प्रमुख कंपनी मारूति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने अपने मानेसर संयंत्र में सौर बिजली संयंत्र शुरू किया है, ताकि अपनी पारिस्थितिकी अनुकूल प्रौद्योगिकी की नीति के अनुरूप नवीन उर्जा स्त्रोत का फायदा उठाया जा सके। कंपनी ने एक बयान में कहा कि परिसर में 10.3 करोड रूपए के निवेश से 1 मेगावाट सौर बिजली संयंत्र की स्थापना की गई है और इसे इस महीने चालू किया गया है। एमएसआई के कार्यकारी निदेशक (संयंत्र) राजीव गांधी ने कहा 1 मेगावाट के फोटो वोल्टेइक सौर बिजली संयंत्र के साथ मारूति सुजुकी ने अक्षय सौर उर्जा के उपयोग की दिशा में पहला कदम रखा। उन्होंने कहा कि यह पहल कंपनी की पर्यावरा अनुकूल प्रौद्योगिकी अपनाने की नीति के अनुरूप है जिससे पहले लगात तो अधिक होती है, लेकिन इससे कार्बन डाइ-ऑक्साइड का उत्सर्जन कम करने में मदद मिलती है।