बिक्री का रिकॉर्ड बनाएगी मारूति सुजुकी
Source : business.khaskhabar.com | Dec 25, 2014 | 

नई दिल्ली। कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी ने बुधवार को कहा कि उसे 2014 में रिकार्ड बिक्री का अनुमान है। कंपनी के मुताबिक 2014 में 11.48 लाख से अधिक कारों की बिक्री का अनुमान है। ताजा आंक़डों के मुताबिक कंपनी ने अप्रैल से नवंबर तक 8,35,912 कार बेची है। यह संख्या गत वर्ष की समान अवधि में 7,39,247 थी।
कंपनी के अध्यक्ष आरसी भार्गव ने कहा, ""यह (11.48 लाख कारों की बिक्री) किसी भी एक कैलेंडर वर्ष में बिक्री का सर्वाधिक आंक़डा होगा। इससे पहले 2010 में सर्वाधिक 10.60 लाख कारों की बिक्री हुई थी।" कंपनी ने मुख्य रूप से गांवों में डीलर नेटवर्क विस्तार को बिक्री में दर्ज की जाने वाली वृद्धि का श्रेय दिया। कंपनी के विपणन और बिक्री खंड के कार्यकारी निदेशक आरएस कलसी ने कहा, ""गत 4-5 साल में यह सर्वाधिक तेज वृद्धि होगी। हमें दहाई संख्या में विकास दर की उम्मीद है।" इस बिक्री से कंपनी की बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 44.8 फीसदी हो जाने का अनुमान है।