जनवरी से महंगी हो जाएंगी हुंडई, मारूति की कारें
Source : business.khaskhabar.com | Dec 15, 2014 | 

नई दिल्ली। देश की दो सबसे बडी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी और हुंडई मोटर इंडिया की सभी कारें अगले साल से और महंगी हो जाएंगी। कार कंपनी हुंदई मोटर इंडिया बढती उत्पादन लागत की आंशिक भरपाई के लिए अगले महीने से अपने सभी वाहनों के दाम में 5,000 रूपए से 25,000 रूपए के दायरे में वृद्धि करेगी। देश में दूसरी सबसे बडी कार कंपनी हुंदई वर्तमान में 10 मॉडलों की बिक्री करती है। हुंदई मोटर इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री व विपणन) राकेश श्रीवास्तव ने एक बयान में कहा, इन प्रतिकूल बाजार स्थितियों में बढती उत्पादन लागत, बढती आयात लागत व उंची बिक्री लागत के चलते मूल्य बढाना आवश्यक हो गया है।
उन्होंने कहा कि कंपनी अभी तक लागत वृद्धि का बोझ खुद वहन करती रही है, किंतु अब यह उसके वश से बाहर हो गया है और सभी मॉडलों के दाम जनवरी, 2015 से 5,000 रूपए से 25,000 रूपए के दायरे में बढाए जा रहे हैं। हुंदई की एंट्री लेवल कांपैक्ट कार इयान की कीमत 2.87 लाख रूपए और 3.89 लाख रूपए के बीच है, जबकि उसका सबसे महंगा मॉडल एसयूवी सांता फे है जिसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 25.60 लाख रूपए व 28.41 लाख रूपए के बीच है।